PTV BHARAT 27 OCT 2024 रतलाम: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक भयंकर हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को डा. आंबेडकर नगर (महू) से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में रुनिजा से प्रीतमनगर स्टेशन के बीच आग लग गई। इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने ट्रेन रोक दी और इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।इसके बाद रेलवे ट्रेक के किनारे खेतों में मौजूद किसानों, ग्रामीणों ने खेत में सिंचाई के लिए लगाए मोटरपंप, पाइप से पानी डालकर आग बुझाई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।