PTV BHARAT 27 OCT 2024 नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को अपनी जरूरतों के अनुकूल सभी इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर से सुसज्जित देश में तैयार पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट विमान सी-295 सितंबर 2026 में मिलेगा। दुनिया की दिग्गज एविशेएन कंपनी एयर बस के साथ 56 विमानों के इस बड़े खरीद सौदे में 40 विमान टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसल) के साथ संयुक्त साझेदारी में भारत में ही तैयार (असेंबल) किए जाएंगे। वायुसेना को हालांकि इस सौदे के तहत स्वदेश में तैयार किए जाने वाले सभी 40 परिहवन विमानों की आपूर्ति अगस्त 2031 तक ही हो पाएगी। वायुसेना के लिए देश में ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉप्ट के निर्माण की देश में अपनी तरह के पहले संयुक्त सुविधा संयंत्र की वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज सोमवार को वडोदरा में शुरूआत करेंगे।