माता स्वरूपी 9 कन्याओ ने परिणय सूत्र मे बंधकर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की

PTV BHARAT 10 NOV 2024   सेवा पथ संस्था के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि जिसे ये कन्यादान करने का पावन अवसर मिल जाये उसका जीवन पवित्र हो जाता है. इसी पावन सोच के साथ संस्था द्वारा माता स्वरूपी 9 कन्याओ का कन्यादान 10 नवम्बर रविवार 2024 को पाँचवी बार ऐतिहासिक निःशुल्क आयोजन किया गया.मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि इस बार ऐतिहासिक निःशुल्क कन्यादान मे पहली बार अदरकास्ट शादी हुई जो महाराष्ट्र के वर्धा शहर से सिंधी वर मोहित गोधवानी की शादी वर्धा शहर से ही वधु  योजना सोनटक्के का निःशुल्क कन्यादान किया गया.सिंधी समाज के पूज्यनीय  संतो और सामाजसेवीयो के आशीर्वादरूपी सहयोग व मार्गदर्शन से कन्यादान का आयोजन हुआ.संस्था के उद्देश्यों के अनुसार सभी शहरों को इस सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए अब तक महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा के वर वधुओ ने इस आयोजन मे शामिल होकर परिणय सूत्र मे बंधकर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की.इस वर्ष भी महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के परिवार कन्यादान आयोजन का लाभ लिया संस्था के राजकुमार पंजवानी, राजा बजाज व दिलीप केवलानी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस आयोजन मे कोई कैश काउंटर नहीं रखा गया है.याने की किसी से दान की कोई मांग नहीं की जायेगी जिन्हे कोई उपहार देना हो वे वर वधु को रिसेप्शन मे जाकर दे सकते है.इस कन्यादान आयोजन से समाज मे हो रहे आबन्डर व खर्चोले विवाह करने वाले परिवारों को कम खर्च मे भी आदर्श व्यवस्थित विवाह करने की प्रेणना मिली है.साथ ही इसमें समक्ष माता पिता शामिल होकर अपनी बिटिया का विवाह कर सकता है जिसमे समाज को अमीर गरीब का फर्क ही महसूस नहीं हो पायेगा.इस कन्यादान मे विवाह करने वाले वर वधुओ को वो सारी खुशियाँ मिलेंगी जिनके वो सपने देखे होंगे जैसे कि धूमधाम से मुकुट बंधन, बारात, लेडिस संगीत, मातास्वरूपी कन्याओ की आरती, फेरे (वेदी) व विशालमय मंच पर संगीतमय रिसेप्शन आर्केस्टा कर शादी के सारे सपने पूरे किये जाते है.संस्था के आंनद जगवानी, दिलीप नागपाल, रवि पंजवानी ने बताया कि जिस सज्जन की कोई बेटी नहीं है वे भी निःशुल्क कन्यादान करके पुण्य के भागी बन सकते है. एक नई पहल की जानकारी देते हुये इस शुभ विवाह के आरम्भ मे सिंधी समाज की प्रथा के अनुसार 9 बहराणे साहब धूमधाम से निकाले जायेंगे. श्रीमति पूजा खत्री और ममता पंजवानी और स्वाति प्रेमचंदानी ने बताया कि 50 ब्यूटीशियन  महिला सेवादार जो कि कांकेर, धमतरी, भांटापारा, गोंदिया, रायगढ़, आदि शहरों से आकर कन्याओ को निःशुल्क सेवाएं देंगी.बड़े ही सौभाग्य कि बात करते हुये विशाल पंजाबी, अमित नैनवानी व हेमंत मेघानी ने बताया कि इस बार दुल्हो की बारात परमपूज्य साईं उदय शादाणी और कन्याओ की बारात परमपूज्यनीय सेहरा वाले साईं के सानिध्य मे निकाली जा रही है.संस्था की श्रीमति प्रिया नेभानी, रेखा वाधवानी, व कशिश लुलिया ने बताया कि पहला ऐसा आयोजन है कि सभी शहरों की पंचायते समाजसेवी संस्थाओ से सैकड़ो पुरुष व महिलाये आकर श्रमदान करते हुये सारे आयोजनों को सनातन संस्कृति के अनुसार संपन्न किया जायेगा. इस कन्यादान महायज्ञ को परम पूज्यनीय सद्गुरु जीवतपुरी गोस्वामी जी श्री दुर्गा मंदिर (मढ़ी), शदाणी दरबार तीर्थ, श्री गोदड़ीवाला धाम, श्री सिंधु अमरधाम आश्रम, पूज्य सेहरावाले साईं, माँ संतोषी वैभवलक्ष्मी धाम, जय माँ वैष्णोदेवी मंदिर, बाबा आनंदराम दरबार, साईं वसड़शाह दरबार उल्हासनगर और पूज्यनीय सिंधु साधु समाज व सिंधु महाराज मंडल का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.इस महायज्ञ मे विशेष सेवाएं देने वाले महेश रोहरा, धनराज खत्री, गुरमुखदास वाधवा, दिनेश कुकरेजा, नरेश कृष्णानानी, संजय खूबचंदनी, नरेश लहरवाली,राहुल ज्ञानानी, दीपक रहेजा, राजेश कृष्णानी, दीपक सोनी, सतीश हरचंदानी, महेश केशवनी, राजकुमार मंजर, अजय बजाज, अशोक दुल्हानी, राजेंद्र चन्दवानी, अशोक नर्सवानी, राज चन्दवानी, प्रताप आहूजा, संतोष बजाज, मनीष पंजवानी, दीपक ऐशानी, अनिल जगवानी, सुरेश लालवानी, राहुल मध्यान, आशीष दुलानी, योगेश गिदवानी, रवि जैसवानी, विनोद मेघानी सहित महिला सेवादार मे दीपिका मिरघानी, सोनिया यादव, सपना ठकवानी, हिना जादवानी, गुंजन मेलवानी, जया वासवानी, बबीता रोहरा, दीक्षा रामानी, चंचल बजाज, रागिनी गोगिया, दिव्या अडवानी, पुष्पा तोलानी, मंजू मलंग आदि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *