रायपुर प्रेस क्लब में 152 पत्रकार एवं परिवार सदस्यों ने बनाया लर्निंग लाइसेंस

PTV BHARAT रायपुर 24 नवंबर 2024/ रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय ड्रायविंग लायसेंस शिविर के पहले दिन शनिवार को 152 पत्रकारों एवं उनके परिजनों ने ड्रायविंग लाइसेंस बनवाया। शिविर में सभी प्रकार के ड्रायविंग लायसेंस सम्बन्धी समस्याओं का समाधान भी किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रेस क्लब द्वारा अपने सदस्यों और मीडिया के साथियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। पत्रकार अपनी व्यस्तताओं की वजह से अपना और अपने परिजनों के ड्रायविंग लाइसेंस चाह कर भी नहीं बनवा पाते। कई बार नवीनीकरण में भी देरी हो जाती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर प्रेस क्लब द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी पत्रकारों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रही है। इसलिए लगातार इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी लगातार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी जल्द शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दिशा में भी तैयारी चल रही है।
आज भी उठा सकते हैं लाभ
ड्रायविंग लायसेंस शिविर 24 नवंबर रविवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित है। प्रेस क्लब के सदस्य और उनके परिजन दूसरे दिन भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी और अरविंद सोनवानी ने अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों से परिवार सहित इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *