महतारी वंदन योजना की महिलाओं को मिला “विष्णु की पाती“ का उपहार

PTV BHARAT 23 DEC 2024     महासमुंद। छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन शंकराचार्य भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। मुख्य अतिथि विधायक सिन्हा ने सभी हितग्राहियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि माताओं और बहनों की समृद्धि ही छत्तीसगढ़ महतारी की समृद्धि है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह राशि उनके आत्मनिर्भर जीवन और बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि कई महिलाएं इस योजना से मिली राशि का उपयोग परिवार की जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर कर रही हैं। वहीं, कई हितग्राही महिलाएं इस राशि से छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। इस पहल को और मजबूती देने के लिए राज्य सरकार ने महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत 25,000 रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *