हर अपराध में कांग्रेस के नेता ही क्यो?-विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री

PTV BHARAT 04 JAN 2025     डीसीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा –
कांग्रेस के नेता ही हर अपराध में क्यो संलिप्त है …सूरजपुर की घटना , बलौदाबाजार , बालोद जिले में जितनी भी घटनाएं हुई है उसमें कांग्रेस के नेता ही शामिल रहे है… नवबंर 2021 में दामाखेड़ा में पंत प्रकाश मुनि साहब के निवास पर कांग्रेस के नेता ने उद्दंडता मचाई…रायपुर जेल के बाहर फायरिंग में शेख शाहनवाज कांग्रेस का नेता ही निकला जो उत्तर विधानस से युथ कांग्रेस का अध्यक्ष निकला….जून 2023 में युवक कांग्रेस के शेरू अशलम नाम मे नेता का वीडियो सामने आया था….विजय शर्मा ने कहा कि मैं यह नही कह रहा कि हर एक कांग्रेसी अपराधी है लेकिन हर अपराध में कांग्रेस के नेता ही क्यो निकल रहे है…. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान म भी किया जिक्र…. विजय शर्मा ने कहा भूपेश जी ने कहा था कि हम पहले पैसे देते थे इएलिये अपराध नही होता था… इसका मतलब यही है कि आप उनको ही पैसे देते थे जो अब अपराध कर रहे है….हर मामले में विष्णुदेव जी की सरकार संजीदगी से काम कर रही है…भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा….ऐसे जघन्य अपराधी के द्वारा बनाई गई सभी सड़क निर्माण की जांच होगी….
मुकेश के परिवार के साथ हम खड़े है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *