PTV BHARAT 13 JAN 2025 भोपाल। बिहार और यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी लागू हो सकती है। इस बात का एलान खुद सीएम मोहन यादव ने किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां धार्मिक स्थल हैं, वहां शराबबंदी करने का फैसला लागू करने पर विचार हो रहा है। जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाया जाएगा। सीएम बोले- संतों ने की है मांग सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम जल्द ही शराबबंदी की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर काम शुरू हो गया है और शराब नीति में बदलाव किया जाएगा, क्योंकि बजट सत्र भी नजदीक है। सीएम ने कहा कि संतों ने इस बात का अनुरोध किया था, जिसके बाद शराबबंदी का काम तेजी से चल रहा है।