राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर ने युवा दिवस के उपलक्ष्य पर कौमुदी पथ संचलन का आयोजन किया

PTV BHARAT रायपुर -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर ने युवा दिवस के उपलक्ष्य पर १२ जनवरी की सायं कौमुदी पथ संचलन का आयोजन किया। रविवार की शाम सप्रे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महानगर के १४ नगरों से 208 महाविद्यालयीन छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में प्रांत के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव जी ने युवाओं को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्र के लिए जिस तरह के युवाओं की कल्पना की थी, वैसे ही युवाओं को तैयार करने का कार्य संघ लगातार करते आ रहा है। विवेकानंद जी के जीवन के कई प्रसंग साझा करते हुए उन्होंने युवाओं को कैसे स्वयं से प्रेरित हो समाज के लिए कैसे कार्य करना इसका भी उदाहरण दिया।
उद्बोधन के पश्चात छात्रों का पथ संचलन सप्रे मैदान से बूढ़ातालाब होते हुए पुरानी बस्ती – कंकाली तालाब – सदर बाजार – सीटी कोतवाली से होते हुए वापस सप्रे मैदान लौटा। संचलन के दौरान घोष दल ने अनेक रचनाओं का वादन किया।
कार्यक्रम में मंच पर माननीय महानगर संघचालक श्री महेश बिड़ला के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सी ए श्री अभिषेक महावार, एवं समाज सेवी संस्था के संचालक श्री प्रखर कोटडिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *