श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी गरियाबंद जिले में भी जोर-शोर से

PTV BHARAT गरियाबंद। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरे देश भर में जोर-जोर से की जा रही है। इसी तारतम्य में जिले में भी कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंदिर देवालयों एवं धार्मिक स्थलों को सजाया और साफ सफाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में गरियाबंद शहर से लगे गांव मरौदा के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और नगर पालिका गरियाबंद के जनप्रतिनिधि तथा नागरिक गण भी मौजूद रहे। भूतेश्वर महादेव परिसर में सभी लोगों ने मिलकर परिसर के आसपास फैले कचरों और कूड़ा करकट को इकट्ठा कर उन्हें एक जगह निष्पादित किया। साथ ही सभी लोगों ने वहां स्वच्छता का संकल्प भी लिया। लोगों ने अपने आसपास क्षेत्र को साफ सफाई रखने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *