PTV BHARAT 24 JAN 2025 रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के अपने संकल्प को साकार करने में पूरी ताकत झोंक रही है। नए साल की शुरुआत से ही सुरक्षाबलों की आक्रामक कार्रवाई ने उल्लेखनीय परिणाम दिखाए हैं। जनवरी के अभी 22 दिन ही बीते हैं, और सुरक्षाबलों ने 50 से अधिक हथियारबंद माओवादियों को मुठभेड़ों में ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का असर साफ दिख रहा है। डर के कारण नक्सली संगठन छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी क्रम में नारायणपुर जिले में 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर सुरक्षाबलों के खिलाफ साजिश रचने और नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत नकद सहायता, आवास और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।