PTV BHARAT छ.ग. हरदिहा साहू समाज के अध्यक्ष विनय साहू ने यह बताया की छ.ग. हरदिहा साहू समाज परिक्षेत्र रायपुर द्वारा पूर्व में समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि घर की शादी बंदकर समाज में समूह के रूप में एक साथ 300-400 जोड़ी का विवाह प्रतिवर्ष एवं विगत 10 वर्षों से होते आ रहा है, इस समाज के अधिकांश लोग खेती कृषि कार्यों में कार्यरत है, खर्चीली शादी को बंद कर सादगी से करने का निर्णय है।इसी परिपेक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श सामूहिक विवाह सम्पन्न होने जा रहा है। आदर्श सामूहिक विवाह 7 फरवरी 2025 को ग्राम कांदुल साहू समाज की भूमि में सम्पन्न होने जा रहा है।यह शादी में निर्धन एवं सक्षम परिवार एक साथ बैठकर शादी करते है। जिसमें सामाजिक समरस्ता का भाव प्रकट होता है। पूरे भारत वर्ष में हमारा समाज ऐसा समाज है, जो अभी तक 10 वर्षों में रायपुर जिला में 4000 जोड़ी शादी एवं पूरे प्रदेश में हमारा समाज लगभग 10000 जोड़ा का एक ही मण्डप में शादी अनिवार्य रूप से करते हैहमारे समाज की उपलब्धि है, कि आज के युवा भी समाज के अनुशासन में रहकर समाज में एकता को प्रदर्शित करते है।समाज में टीचर डॉक्टर इंजिनियर भी शादी करते है।