PTV BHARAT 24 FEB 2025 भोपाल। PM Modi in Bhopal: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज पीएम मोदी ने शुभारंभ किया। ये समिट 24-25 फरवरी तक चलेगी। समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने टेक्सटाइसल, टूरिज्म और टेक्नालॉजी इन तीन नए सेक्टर की भूमिका जोर दिया।पीएम ने कहा, आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत से पूरी दुनिया को को उम्मीदें हैं। मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है।एमपी ने अब निवेश के मामलों बड़ा स्थान बना लिया है। एमपी आज ईवी के लीडिंग स्टेट में से एक है।एमपी निवेश के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।