MP में 10 लाख आवासीय मकान के प्रस्ताव को दी मंजूरी

PTV BHARAT 25 FEB 2025     भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो की और भी कुछ डिमांड आई, जिसे पूरा किया जाएगा। सस्ता मकान देने की कोशिश की जा रही है। आवश्यकता के अनुरूप सरकार निवेशों की मदद करेगी। सिंगल विंडो सिस्टम का फायदा मिलेगा। EV पॉलिसी में निवेशकों को कई सुविधाएं दी गई है। मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए। उन्होंने ‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू एंड सिटीज’ विषय पर आयोजित सत्र में शिरकत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की 18 पॉलिसी से निवेशकों को फायदा होगा। स्लम एरिए के लिए भी सरकार काम कर रही है। निवेशकों के सुझावों को पॉलिसी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सस्ते मकानों की सबसे ज्यादा जरूरत है। रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे, केंद्र सरकार उन पर काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *