रांची में दो गुटों में जमकर चले तलवार और लाठी-डंडे

PTV BHARAT 16 MAR 2025    रांची के नामकुम में रेलवे स्टेशन के समीप खटाल में होली के मौके पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दर्जनों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। मारपीट की घटना होने के बाद जोरार बस्ती निवासी सोनू मुंडा (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा सिंटु मुंडा ,बिल्ला मुंडा और एक अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हैं। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद रविवार को स्थानीय लोगों और पूर्व पार्षद किरण संगा, देवेंद्र कुमार महतो, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, प्रेम शाही मुंडा, बिरसा पाहन, आरती कुजूर, सुंदरी तिकी, सोनल कच्छप के नेतृत्व में रांची-पुरूलिया सड़क को तीन घंटों तक शव के साथ जाम कर दिया। सभी स्थानीय लोग आरोप लगा रहें थे कि पुलिस की मौजूदगी घटना को अंजाम दिया गया है। अगर पुलिस तत्काल संज्ञान लेती तो इस घटना को रोका जा सकता था। इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अवैध रूप से चल रहे खटाल को हटाने की मांग रखी गई। दस लाख रुपये मुआवजा, गैरमुजरूवा जमीन पर बसे सभी लोगों को हटाने की मांग की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *