PTV BHARAT 18 MAR 2025 भोपाल। भोपाल का विस्तार हो रहा है। कई कालेज, अस्पताल और औद्योगिक इकाइयां शहर से दूर हैं। यहां हजारों विद्यार्थी और मजदूरों को आना-जाना होता है पर आवागमन के साधन नहीं हैं। भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाया जा रहा है, इसलिए जो नई ई-बसों का संचालन होने वाला है उन्हें ऐसे मार्गों पर चलाया जाए, जिससे आम लोगों को लाभ हो सके। यह मांग भोपाल के हुजूर क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को सदन में उठाई। इस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग के सहयोग से कार्य योजना बनाई जाएगी। बीसीएलएल के बसों के संचालन में अनियमितता की जांच कराई जाएगी। भाजपा विधायक ने कहा कि सीहोर, मंडीदीप, राजगढ़ पीलूखेड़ी, बैरसिया, सांची, भोजपुर जैसी जगहों पर बसें नहीं जा रही हैं।