शेयर बाजार 1200 अंक से ज्यादा उछला निफ्टी में भी तेजी

PTV BHARAT 11 APRIL 2025   नई दिल्ली। आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। इसके बावजूद की विदेशी बाजारों में भारी बिकवाली हो रही है। अमेरिकी मार्केट भी लाल निशान पर बंद हुए हैं। हालांकि गिफ्ट निफ्टी मजबूती के संकेत दे रहा है।आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा चढ़कर 75,082 पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 400 अंक बढ़कर 22,840 पर ट्रेड कर रहा है।बीएसई सेंसेक्स में आज Grwrhitech, avantifeed, edelweiss, marksans और netweb टॉप गेनर्स बन चुके हैं। Grwrhitech के शेयर में अभी 10 फीसदी की उछाल है। इसके साथ ही Muthootfin, vijaya, jyothylab, sundrmfast और maxhealth टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *