PTV BHARAT रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में Zoom मीटिंग के माध्यम से एक भव्य ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन तारीख: 25 – 26 मई 2025 को किया जा रहा है। माध्यम होगा Zoom (ऑनलाइन)।
महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती गंगा अग्रवाल एवं महामंत्री श्रीमती निधि अग्रवाल ने बताया कि , कोई भी अग्रवाल बंधु अपने घर पर रहकर भी इस परिचय सम्मेलन का हिस्सा बन सकते हैं।
रिश्तों की शुरुआत बस एक क्लिक से
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा बनाए गए 18 आयोग में से एक मंगल परिणय आयोग की संयोजिका शोभा केडिया कोरबा ने बताया कि, उनके द्वारा आयोजित यह ऑनलाइन परिचय सम्मेलन अनेक मायनों में अलग सिद्ध होगा, मां-बाप के लिए, बच्चों के रिश्ते करना एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है, परिचय सम्मेलन में मां-बाप का जाना, बच्चों को लाना ले जाना भी बहुत ही खर्चीला काम हो गया है, उसे पर भी अपेक्षाएं बढ़ती ही जा रही हैं, समय-समय पर सामाजिक सभी सेमिनारों में हम इस बात पर चर्चा करते हैं, विषय उठाते हैं, यह ऑनलाइन परिचय सम्मेलन इस समस्या का एक बड़ा हल साबित हो सकता है, बशर्तें आप और हम सब मिलकर इस बात का प्रयास करें कि पूरे राष्ट्र के अग्रबंधु इस ऑनलाइन परिचय सम्मेलन से जूम (Zoom) मीटिंग के माध्यम से अवश्य जुड़े। मीटिंग में जुड़ने से पहले उन्हें निशुल्क अग्रिम पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसका जूम लिंक 25 मई को सुबह व्हाट्सएप एवं मीडिया के माध्यम से आप लोगों को उपलब्ध होगा।
मंगल परिणय की पूरी टीम इस ऑनलाइन परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रात और दिन मेहनत कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि,
मंगल परिणय हेतु श्रीमती शोभा केडिया कोरबा को संयोजक बनाया गया है साथ ही सह संयोजक राजेश अग्रवाल रायपुर, रजनी अग्रवाल कोरबा, ज्योति अग्रवाल कोरबा, नीति डालमिया मुंबई, शशि अग्रवाल कोरबा को बनाया गया है।
डॉ अशोक अग्रवाल ने इस सम्मेलन की विशेषताएं बताते हुए कहा कि, मुख्य आयोजन स्थल होटल एंट्री पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, रावा भाटा रायपुर है। प्रतिभागी घर बैठे जुड़ सकते हैं, कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं, नि:शुल्क सहभागिता, 2 मिनट में आपका संपूर्ण परिचय, देश और विदेश के अनेक प्रतिभागियों से रूबरू होने का अवसर, भीड़ और यात्रा की सुविधा से मुक्ति है।