PTV BHARAT रायपुर। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी श्रीमती मृदुला अपने पुत्र के साथ रविवार को रायपुर पहुंची। राजधानी के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचने पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने उनका आत्मीय स्वागत किया। विधायक मिश्रा ने श्रीमती प्रधान को श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। भवन प्रसाद श्रीमती मृदुला प्रधान ने विधायक मिश्रा के साथ महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र, एवं सुभद्रा माई की विधि पूर्वक आरती उतारी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ की आरती एवं दर्शन लाभ के पश्चात श्रीमती प्रधान और विधायक मिश्रा की पारिवारिक माहौल में चर्चा हुई। इस दौरान श्रीमती प्रधान ने रायपुर में निर्मित महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर को लेकर विधायक मिश्रा की जमकर सराहना की। इसके बाद विधायक मिश्रा ने श्रीमती प्रधान को ससम्मान विदा किया