PTV BHARAT कांकेर। कांकेर में जवानों ने नक्सलियों के संदिग्ध गड्ढे का पता लगाया है. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि फोर्स को ट्रैप करने नक्सलियों ने यह गड्ढे खोदे है. नक्सलियों के सुरंग मिले थे – बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की इकाई ‘जिला रिजर्व गार्ड’ और ‘बस्तर फाइटर्स’ तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 230वीं बटालियन के कर्मी अभियान में शामिल थे। उन्होंने बताया, ‘‘तोडोपत-उसपारी गांव के पास गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सुरंग देखी। इसका प्रवेश मार्ग लट्ठों, झाड़ियों और मिट्टी से ढका हुआ था। बर्मन के अनुसार, बस्तर क्षेत्र में भूमिगत सुरंग का पता लगाये जाने का यह पहला मामला है।