बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की बड़ी घोषणाएं

  • PTV BHARAT   रायपुर। CGAmritBudget में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ी घोषणाएं की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, यह बजट गरीब , युवा , अन्नदाता और नारी (ज्ञान) की समृद्धि के साथ पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरना विकास को प्रोत्साहित करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य।
  • इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है। आर्थिक विकास का केंद्र बिंदुज्ञान, नॉलेज।
  • गरीब युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य।
  • गरीब, किसान, युवा, महिला हमारे केंद्र में है।
  • ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया।
  • हम ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएंगे।
  • विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान।
    पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि।
  • – 20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य।
  • प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आमजनों के हित में।
  • ईको टूरिज्म के लिए रोडमैप तैयार करेंगे।
  • सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त सुनिश्चित होगा निजी निवेश।
    पीपीपी मॉडल को बढ़ावा देंगे। प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
  • फोकस ऑन बस्तर, सरगुजा। आर्थिक विकास की दृष्टि से मजबूत करेंगे।
  • आठवां स्तंभ, जीडीपी। हर क्षेत्र की विशेषताओं के अनुरूप विकाज़ सुनिश्चित करेंगे।
    फोकस ऑन बस्तर एंड सरगुजा
  • बस्तर में लघु वन उपज के प्रसंस्करण के लिए उद्योगों की स्थापना की जाएगी।
  • विकेंद्रीकृत विकास पॉकेट
  • रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *