PTV BHARAT चंडीगढ़ एजेंसी पीएम मोदी ने रेवाड़ी में संबोधन के दौरान कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि मेरे खिलाफ सारे मोर्चे खोल दिए गए हैं। लेकिन जनता का आशीर्वाद बन जाए तो माता-बहनें ढाल बन जाती हैं पीएम मोदी ने कहा कि इनके नेता से अपना स्टार्टअप नहीं संभल रहा और ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस के पुराने नेता एक एक करके इनको छोड़कर जा रहे हैं। सबसे बुरी स्थिति में हैं। आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास अपने कांग्रेस कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां कांग्रेस की सरकार हैं, वहां अपनी सरकार भी नहीं चल रही हैं। हमने नमो ड्रोन दीदी बनाने की योजना शुरू की है। ड्रोन चलाने और ड्रोन दिए जाएंगे। खेती के लिए उपयोग होंगे। हरियाणा अदभूत संभावनाओं का राज्य है। हरियाणा के पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से कहूंगा कि आपका भविष्य बहुत उज्जवल होने वाला है। डबल इंजन सरकार आपके लिए विकसित हरियाणा बनाने में जुटी है। आज पूरा विश्व भारत में निवेश के लिए उत्सूक है। और निवेश के लिए हरियाणा एक उत्तम राज्य बनकर उभर रहा है। इससे नौैकरी के नए अवसर भी बढ़ रहे हैं। इसलिए डबल इंजन की सरकार को आपका आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे, यह जरूरी है।