नितिन गडकरी के लीगल नोटिस पर आया जयराम रमेश का जवाब

PTV BHARAT  नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जिसको लेकर नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पार्टी महासचिव जयराम रमेश को लीगल नोटिस भेजा। जिस पर कांग्रेस नेता का बयान सामने आया है। लीगल नोटिस भेज केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेताओं से माफी मांगने के लिए कहा। नोटिस में कहा गया है कि जनता की नजरों में नितिन गडकरी के प्रति भ्रम, सनसनी और बदनामी पैदा करने के एकमात्र इरादे और गुप्त उद्देश्य से एक भयावह कृत्य किया गया है। यह भाजपा की एकजुटता में दरार पैदा करने का एक निरर्थक प्रयास भी है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी आम चुनाव में लोगों का विश्वास जीतने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *