लालू यादव की हिंदुओं बारे में जानकारी खत्म हो गई, परिभाषा भूल गए हैं-सीएम हिमंत सरमा

PTV BHARAT  बोंगईगांव। लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बहस छिड़ गई है। राष्ट्रीय जनता दल ने अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार पर टिप्पणी वाले बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पलटवार किया है। सीएम सरमा ने कहा, “अगर लालू यादव बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं तो लालू यादव की हिंदुओं बारे में जो भी जानकारी है वह खत्म हो गई होगी, बहुत दिनों से वे हिंदुओं के खिलाफ बोलते-बोलते हिंदू की परिभाषा भूल गए हैं।” बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने शनिवार को महागठबंध की जन विश्वास रैली को संबोधित करते पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं।” वहीं, लालू प्रसाद के इस बयान पर पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा,”मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।पीएम मोदी के बयान के बाद भाजपा नेताओं ने मुहिम चलाकर खुद को ‘मोदी का परिवार’ कहना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *