PTV BHARAT प्रभास की फिल्म सालार चर्चा में बनी हुई है। 2023 की आखिर में रिलीज हुई साउथ की ये फिल्म शानदार बिजनेस कर रही है। सालार जल्द दुनियाभर में 650 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। इस बीच प्रभास ने सालार 2 को लेकर अपडेट दी है। सालार 2 को लेकर कहा, “कहानी पहले से ही तैयार है और हम बहुत जल्द इसे शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी वजह दर्शकों के लिए फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना है। मुझे पता है कि मेरे कई फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही सालार पार्ट 2 की डिटेल्स का खुलासा करेंगे।” एक्टर ने आगे कहा, “मेरा एक ही लक्ष्य है कि अपने काम से दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एंटरटेन करना है। मैं जो भी फिल्में चुनता हूं उसके पीछे सबसे पहले यही सोच रहती है। अगली फिल्म एक फ्यूचरिस्टिक फिल्म होगी। सालार एक स्ट्रॉन्ग मास फिल्म है, और अगला प्रोजेक्ट एक हॉरर फिल्म है। मैं अलग जॉनर की फिल्में एक्सप्लोर करना चाहता हूं ताकि दर्शकों का एंटरटेनमेंट हो सके और मुझे उम्मीद है कि वे मेरी अपकिमंग फिल्मों को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने सालार को दिया है