PTV BHARAT पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पेशावर हाई कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग के उस आदेश को बहाल कर दिया, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अंदर होने वाले चुनावों को रद्द कर दिया गया था। साथ ही कोर्ट ने पार्टी के चुनाव चिह्न क्रिकेट बैट को भी बहाल कर दिया। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने चुनाव आयोग के फैसले को पेशावर हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने 26 दिसंबर को पीटीआई के अंतर-पार्टी चुनावों को असंवैधानिक करार देते हुए पार्टी के पार्टी के चुनाव चिन्ह को वापस करने का आदेश दिया समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के वकील अनवर ने दावा करते हुए कहा कि पीपीपी को छोड़कर सभी दलों ने पीटीआई को चुनावी लड़ाई से बाहर रखने की साजिश रची है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का आदेश देता है