PTV BHARAT नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के अचानक इस्तीफा देने से भले ही सियासत गरमाई हुई है, लेकिन इसका असर चुनावी तैयारियों या चुनाव कार्यक्रमों के एलान पर बिल्कुल नहीं पड़ने वाला है। यह बात अलग है कि चुनाव की घोषणा से पहले ही चुनाव आयुक्तों के दोनों पदों पर नई नियुक्तियां हो जाएं। अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद सरकार के स्तर पर इसे लेकर तेजी से तैयारी चल रही है। संभव है कि नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति 15 मार्च या उससे पहले कर दी जाए। इसके बाद चुनाव कार्यक्रमों का एलान किया जाए। वैसे भी चुनाव कार्यक्रमों के एलान को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उसके मुताबिक इस हफ्ते कभी भी एलान हो सकता है।