PTV BHARAT रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने कटघरे पर खड़ा कर दिया है। भूपेश बघेल के खिलाफ एक के बाद एक कई आरोप लग रहे हैं और अब उनकी टिकट काटकर किसी अन्य नेता को राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग होने लगी है। इस मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। सियासी सरगर्मी के बीच भूपेश बघेल का स्लीपर सेल वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाउ ने कहा कि बहुत दुख की बात है पूर्व CM अपने कार्यकर्ताओं को लेकर ऐसा कह रहे हैं। पूर्व CM ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल कहा, जो कि गलत है। कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात काम किया है। पूर्व CM दुर्ग से आकर राजनादगांव के कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल कह रहे हैं, तो दुर्ग के कार्यकर्ताओं को लाकर चुनाव लड़ लें।