रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ग्रीन आर्मी का होली मिलन संपन्न।

रायपुर! विगत दिनों ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन डीडीयू नगर सखी सहेली गार्डन किया गया प्रदेश मिडिया प्रभारी शशीकांत यदु ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भेंट मुलाकात के साथ डीडीयू नगर स्थित गार्डन को बचाना रहा। यह गार्डन विगत कई वर्षों से वीरान होने के साथ साथ असामाजिक तत्वों अड्डा बना हुआ था गार्डन में लाइट,पानी, चौपट पेड़ मुरझाए हुए एवँ गंदगी का अंबार हो गया था जिससे स्थानीय निवासी परेसान निराश और हताष हो गये थे ग्रीन आर्मी संस्था को इसकी जानकारी मिलते ही गार्डन बचाने में जुट गये संस्था ने निरंतर 6 माह तक सफाई अभिायन जारी रखा आखिरकर सफलता हासिल हुई स्थानीय निवासी मार्निगं इवनिंग वाक करने लगें लाईट पानी शुरू हुई मुरझाये फुल-पेड़ खिलने लगे गार्डन में रौनकता वापस आई।
ज्ञात हो इस गार्डन में संस्था द्वारा होली मिलन करने का मुख्य उददेश्य असमाजिक तत्वों को खदेडना एवं स्थानिय निवासीयों को भय मुक्त करने के साथ औपचारीक भेंट मुलाकात रहा। इस आयोजन में संस्था के लगभग 150 सदस्यों के साथ स्थाानिय निवासी भी शामिल रहे इस दौरान लोगों ने एक दूसरें को अबीर गुलाल लगकार एवं फुलो से होली खेल शुभकामनायें दी। होली मिलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए तिन घंटे तक गीत संगीत की धुन पर बच्चे युवा बुजूर्ग जमकर थिरके। मुख मुरली बजाय श्री कृष्ण गोंविंद बस आज की रात है जिन्दगी अब तो बुढापा आयों रे राम जी की निकली सवारी तेरे जैसा यार कंहा एवं सांसकृतिक समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुती देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत पर उपस्थित लोगों ने स्वलपहार आदी का आनंद भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *