मेरे घर पर किसी ने लगा दिया इजराइल का झंडा-असदुद्दीन ओवैसी

PTV BHARAT   नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अपने आवास पर उपद्रवियों द्वारा कथिततौर पर स्याही फेंकने के मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। उन्होंने इस तोड़फोड़ को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। शपथ के दौरान ‘जय फलस्तीन’ का नारा लगाने के बाद उन्हें मिले रिएक्शन पर भी ओवैसी ने बयान दिया। संसद के परिसर में मीडिया से चर्चा में उन्होंने उपद्रवियों द्वारा उनके दिल्ली स्थित घर पर कथिततौर पर स्याही फेंकने को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यह पहली बार नहीं हैं जब ऐसा हुआ है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हुई हैं। ओवैसी ने कहा कि ‘तोड़फोड़ की ये घटनाएं इसलिए हो रही हैं क्योंकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और खुद प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों को कट्टरपंथी बना दिया है। जब पीएम खुद कहते हैं कि मुस्लिम घुसपैठिये हैं, ऐसी बातों से लोगों को हिम्मत मिलती है। ओवैसी ने मुस्लिमों के पहनावे पर सवाल उठाने वालों को भी आ​ड़े हाथों लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *