उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा पर बरसे राहुल गांधी

PTV BHARAT नईदिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला। उपचुनाव में सबसे अधिक चार-चार सीटों पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। भाजपा को सिर्फ दो सीटों पर ही सफलता मिली है। आम आदमी पार्टी, डीएमके और निर्दलीय ने एक-एक सीट जीती है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नतीजों से यह साफ हो गया है कि भाजपा का बुना गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि सात राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से I.N.D.I.A के साथ खड़ी है। जय हिंदुस्तान, जय संविधान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *