PTV BHARAT रायपुर। रात्रि 10 बजे करीबन प्राथी शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना को बुद्ध चौक रामनगर के पास घर के अंदर बन्द कर बेसबॉल एवम अन्य वस्तु से आरोपी प्रिंस बागड़े, अंकुश एवम अन्य साथियों के द्वारा मारपीट कर चोट पहुचाया गया था। जिस पर से थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 483/24 धारा 140(2),127(2),109,3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर आरोपी पता तलाश के दौरान घटना में शामिल कुछ संदेहियों को उठाकर पूछताछ की जा रही है एवम घटना के मुख्य आरोपी की तलाश हेतु पृथक से 03 टीम बनाकर अलग ,अलग राज्यो में रवाना किया गया है।