PTV BHARAT बिलासपुर। चोरी के ईंधन खरीदने वाले चोर गिरोह दिन दहाड़े टैंकर से पेट्रोल चोरी करते कैमरे में कैद हो गए है। रतनपुर थाना क्षेत्र में बेलतरा बाईपास एनएच सड़क पर रात तो रात दिन दहाड़े भी चोरी के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पेट्रोल चोरी किसी वाहन नही बल्कि पेट्रोल पंप में पेट्रोल सप्लाई करने वाले टैंकर से की जा रही है। चोरी की घटना को मीडियाकर्मियों ने कैमरे में कैद कर लिया है। बताया जा रहा है।रतनपुर बाईपास एनएच सड़क पर टिन के शेड से बने इस जगह चोरी का डीज़ल और पेट्रोल खरीदा और बेचा जाता है। यहां से गुजरने वाले अनेकों भारी वाहनों के ड्राइवर वाहन स्वामियों को बिना बताए ही उनके गाड़ियों के डीज़ल पेट्रोल को चोरी करके इन लोगों को बेच देते है।