PTV BHARAT विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए महिला नेत्री ने FIR दर्ज करायी है। कांग्रेस नेता के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। जिन दो नेता पर आरोप लगाया गया है, उसमें राजेश गुप्ता और चंपू गुप्ता शामिल हैं। दोनों नगर निगम राजनांदगांव में एमआईसी सदस्य है। बताया जाता है दोनों ने महिला नेत्री नलिनी मेश्राम को झांसा दिया कि उनकी पार्टी में ऊंची पहुंच है, वो उसे विधानसभा का टिकट दिलवा देंगे। निलिनी डोंगरगढ़ से चुनाव लड़ना चाहती थी, लिहाजा वो तुरंत ही दोनों नेताओं के झांसे में आ गयी। 2 करोड़ में टिकट दिलाने की बात तय हुई थी, जिसमें से 30 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिये गये थे। लेकिन ना टिकट मिली और ना ही पैसे वापस किये गये।जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जिन दोनों कांग्रेस नेता पर आरोप लगा है, वो दोनों पहले ही जुआ एक्ट में गिरफ्तार हो चुके हैं। डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव में नलिनी मेश्राम को टिकट दिलाने के लिए इन दोनों ने 30 लाख रुपए लिये थे। दो करोड़ रुपए के बदले टिकट दिलवाने का आश्वासन दिया ।