PTV BHARAT भोपाल। गैर-संवैधानिक मदरसों को बंद करने की घोषणा, ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर, ऑटो टकरा जाने से 7 लोगों की मौत, ट्रेनों में मंगलसूत्र चुराने वाली महिलाओं की गैंग गिरफ्तार, बिस्तर पेटी में छिपा आठ फीट का अजगर, तेज बारिश की संभावना, आगे पढ़ें दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें। बड़गोंदा थाना क्षेत्र के गांव बड़िया में सात लोगों के खिलाफ सनातन से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों ने गांव के लोगों को बाइबल पढ़ते हुए ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डाला और वित्तीय प्रलोभन भी दिया। गांववालों की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया