PTV BHARAT 04 Sep 2024 नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पर स्वाति मालीवाल भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल को बिभव कुमार के जमानत पर रिहा होने पर सुकून मिल रहा है। जिसने मुझ पर हमला किया था।