PTV BHARAT 16 Sep 2024 अयोध्या। मकसूद की गिरफ्तारी से राम मंदिर के लिए रचे जा रहे एक बड़े षड़यंत्र का खुलासा हुआ। प्रारंभ में शरारत मान कर शुरू हुई जांच मकसूद के पकड़े जाने के बाद अतिसंवेदनशील हो गई है। धमकी भरे संदेश में लिखा गया है कि ‘बहुत जल्द वे मंदिर को नष्ट कर देंगे और मस्जिद बनाएंगे…, मंदिर को 4000 किलो आरडीएक्स से नष्ट कर दिया जाएगा…।’ संदेश में ‘वे’ शब्द के उपयोग ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है। आशंका है कि मकसूद के अतिरिक्त कुछ अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए आतंकवाद निरोधक दस्ते को भी जांच में लगाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मकसूद राम मंदिर निर्माण से क्षुब्ध था। उनका उद्देश्य मंदिर ध्वस्त कर वहां पुन: बाबरी मस्जिद बनाना था। इसलिए आरडीएक्स से मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई।