PTV BHARAT 17 Sep 2024 पन्ना। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से पन्ना घूमने आए 12 छात्रों के समूह में से उत्कर्ष तिवारी (22) बृहस्पति कुंड में डूब गया। वह कुंड में डूब रहे अपने साथी को बचाने के लिए उतरा था लेकिन गहरे पानी में पहुंच गया। प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद से बचाव कार्य आरंभ किया, लेकिन रात होने के छात्र को नहीं खोजा जा सका। डूबे छात्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। ग्रुप में 12 छात्र थे, जो कार से आए थे। उत्कर्ष तिवारी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का निवासी बताया जा रहा है