PTV BHARAT 17 Sep 2024 नई दिल्ली। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट नवंबर के पहले सप्ताह में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा। शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन ट्रस्ट समिति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष को शीर्ष अदालत से खास राहत नहीं मिली है। शीर्ष अदालत में मामले की अगली सुनवाई चार नवंबर को होगी। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्तियों को खारिज कर दिया था।