PTV BHARAT 17 Sep 2024 CII-Yi युवा उत्सव 2024: एक प्रगतिशील भारत के लिए पुवाओं को सशक्त बनाने के ओर एक कदम कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और यंग इंडियन्स ने – युवा उत्सव 2024 की घोषणा की है, 20 सितंबर 2024 में आयोजित होगा। इस साल की थीम राइजिंग भारत 2047 है, जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं को सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रय रापपुर के 2000 से अधिक छात्रों और युवा पेशेवरों को उद्यमिता, नेतृत्व और राष्ट्रीय विकास के विषय पर जानकारी और प्रेरणा प्रदान करना है। दूसरे सत्र में उन उद्यमियों की यात्रा पर चर्चा की जाएगी जिन्होंने स्थानीय पहचान को बनाए रखते हुए वैश्विक स्तर पर सफलता प्राप्त की है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगेदूसरा सत्र डिजिटल उद्यमिता पर केंद्रित होगा, विवेक सामतानी का स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट होगा, इस कार्यक्रम को पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है