क्षत्रिय राजपूत ठाकुर समाज ने कांग्रेस से मनोज सिंह ठाकुर को टिकट देने कि मांग की

PTV BHARAT  03 OCT 2024   रायपुर। आज रायपुर प्रेस क्लब में रायपुर शहर के क्षत्रिय राजपूत ठाकुर समाज के प्रमुखों ‌द्वारा प्रेस कांफ्रेंस बुलाई , उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षत्रिय राजपूत ठाकुर समाज के प्रमुखों ‌द्वारा एक स्वर में कहा कि रायपुर के इस विधानसभा क्षेत्र में हमारे समाज के लगभग 12000 से अधिक मतदाता है तथा समाज के कई गणमान्य लोग हैं जो की राजनीतिक और सामाजिक रूप से अपनी पहचान रखते हैं जिनका न केवल क्षत्रिय समाज में अपितु पूरे शहर में प्रभाव व सम्मान है, जिसके चलते रायपुर में क्षत्रिय राजपूत ठाकुर समाज के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देने पर समाज के सभी वर्गों का साथ व सहयोग मिलेगा, तथा उपचुनाव में विजय निश्चित ही होगी, क्षत्रिय राजपूत ठाकुर समाज  राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा एवं अन्य सभी क्षेत्रों में प्रदेश व शहर को योगदान रहा है, परंतु आज तक किसी भी राजनैतिक पार्टी ‌द्वारा समाज के गणमान्य व्यक्तियों को राजनैतिक रूप से प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए  संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ठाकुर (अधिवक्ता) ने कहा कि क्षत्रिय ठाकुर राजपूत समाज लगातार अपना राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान दे रहा है, परतु किसी भी राजनैतिक दल ‌द्वारा क्षत्रिय ठाकुर राजपूत समाज को राजनैतिक प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है, जो की बेहद दुखद है, जिसके कारण समाज में राजनीतिक पार्टियों के लिए रोष का माहौल बनता जा रहा है, और यदि समय रहते राजनीतिक पार्टियों सचेत होकर समाज को राजनैतिक प्रतिनिधित्व प्रदान नहीं करती तो हो सकता है समाज द्वारा आगामी उपचुनाव तथा उसके बाद होने चुनाव निरशता रहेगी समाज के मनोज सिंह ठाकुर और उनका पूरा परिवार भी विगत कई वर्षों से राजनैतिक, सामाजिक एवम शैक्षणिक रूप से समाज में अपना योगदान देते रहे है, वर्तमान में वे रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस से दावेदारी कर रहे है उन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर पूरा समाज एकमत हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *