PTV BHARAT 03 OCT 2024 रायपुर। भाजपा का कांग्रेस पर पोस्टर वार जारी है. भाजपा छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के कार्टून पोस्टर जारी कर निशाना साधा है. कांग्रेस राज्यसभा सांसदों पर लापता पोस्टर से जारी कर बीजेपी ने निशाना साधा है. भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद लापता हैं. जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे हैं. किसी को मिले तो राजीव भवन, रायपुर में संपर्क करें. वहीं भाजपा के इस पोस्टर वार को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि BJP के खिलाफ पूरे प्रदेश में वातावरण बना है और मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नये-नये प्रपंच रचती है. कांग्रेस के तीन सांसद कहां लापता है, ये सवाल उठा रहे हैं. तीनों सांसद छत्तीसगढ़ की आवाज लगातार उठाकर केंद्र की बीजेपी सरकार की नाक में दम किए हुए हैं. लापता पोस्टर जारी करने के बजाए, बीजेपी ये बताए कि नौ महीने में प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे खस्ता हो गई.