PTV BHARAT 15 OCT 2024 रायपुर प्रिंटिंग के व्यवसाय में नवीनतम टेक्नॉलाजी की जानकारी एवं छत्तीसगढ़ में अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए यह आयोजन तेलंगाना आफॅसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स एसोसिएशन सह-प्रयोजक है। इस एक्जीबिशन में 350 से भी अधिक विभिन्न प्रकार की मशीनें वहां पर होगी। जिसमें हम विभित्र प्रकार की नई तकनीकों जानकारी उपलब्ध होगी। साथी ही उन तकनीकों की जानकारी से छ.ग. में अपने व्यवसाय को नई दिशा दे सकेगें, तेलंगाना आफॅसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के दयाकर रेड्डी , छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवशंकर दानी, सचिव सुजीत चौरसिया जी एक प्रेस कांफ्रेस के माध्यम इस एक्जीबिशन की उपलब्धता व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स ऐसोसिएशन के जीवन सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रिंटर्स बंधुओं की सहूलियत के लिए एक डायरेक्टरी का प्रकाशन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रिंटिंग व्यवसाय, पेपर ट्रेडर्स, फ्लैक्स प्रिंटिंग, आदि व्यवसाय से जुड़े लोगों के संपर्क नं आदि का प्रकाशन किया जायेगा । इस संबंध में श्री जीवन सोनी, मां दुर्गा प्रिंटर्स कंकाली पारा के मो. नं. 98271 14988 पर संपर्क किया जा सकता है।