PTV BHARAT रायपुर। ग्रीन आर्मी द्वारा चलाये जा रहे वंदे मातरम प्रशिक्षण कार्यशाला आज न्यू सेंट्रल कांवेंट स्कूल पुरानी बस्ती में संपन्न हुआ। संस्था द्वारा विगत माह 125 स्कूलों में एक साथ एक समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया था, जिसका शैक्षणिक संस्थानों द्वारा खूब सराहना किया गया था। ज्ञात हो संस्था द्वारा 7 वर्षों से पर्यावरण का कार्य किया जा रहा है,जिसके लिए स्कूल कॉलेजों में संस्था द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इस कड़ी में आज न्यू सेंट्रल कांवेंट स्कूल में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जहां 80 से 90 स्कूली बच्चों ने आज पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर, ग्रीन आर्मी संस्था से प्रशिक्षक शशिकांत यदु सुषमा शर्मा नीलू अवधिया आकाश पांडे स्कूल समिति से डायरेक्टर श्रीमती नंदनी ठाकुर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका मुख्य रूप से उपस्थित रहे।