PTV BHARAT रायपुर: 21 अक्टूबर, 2024 सेवा क्षेत्र उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण (ASSSE) पर पायलट अध्ययन के दूसरे चरण और निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र के पूंजीगत निवेश इरादों पर अग्रगामी सर्वेक्षण के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर (RTC) 18 एवं 19 अक्टूबर, 2024 को NSO कार्यालय, रायपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया था । इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के उप महानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी सहित उप-क्षेत्रीय कार्यालय, बिलासपुर के सहायक निदेशक श्री ऋषभ सिंह श्याम और उप-क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर,बिलासपुर, दुर्ग के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक ने की । श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी और कार्यालयाध्यक्ष एवं श्री रौशन कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के अधिकार क्षेत्र में निर्दिष्ट प्रतिदर्शों पर डेटा संग्रह के लिए ASSSE चरण II की अवधारणाओं, कवरेज और अनुसूची से अवगत कराया गया । कार्यक्रम में ASSSSE के चरण II के लिए ई-सिग्मा मॉड्यूल का अवलोकन भी शामिल था, जिसे कंप्यूटर असिस्टेड पर्सनल इंटरव्यू सॉफ्टवेयर (CAPI सॉफ्टवेयर) के माध्यम से सुगम बनाया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों के प्रश्नों को रिकॉर्ड किया गया और सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया । सर्वेक्षण के दौरान, राज्य स्तर पर निश्चित पूंजी, कार्यशील पूंजी, कर्मचारी विवरण पर चयनित इकाइयों से जानकारी एकत्र की जाएगी ।