PTV BHARAT 28 OCT 2024 नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक चल रही है। हालांकि, बैठक में बातचीत कम और नेताओं के बीच नोकझोंक की खबरें ज्यादा सामने आ रही है। आज एक बार फिर जेपीसी की बैठक बुलाई गई थी।बीच बैठक से ही विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने वॉकआउट करने का फैसला कर लिया। विपक्ष के सदस्यों ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है।वॉकआउट करने वाले सदस्यों ने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने दिल्ली सरकार की जानकारी के बिना प्रेजेंटेशन में बदलाव किए। बैठक से बाहर जाने वालों में आप सांसद संजय सिंह, डीएमके के मोहम्मद अब्दुल्ला, कांग्रेस के नसीर हुसैन और मोहम्मद जावेद शामिल थे।