PTV BHARAT 18 NOV 2024 ईटानगर। भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले गेलिंग में केपांग दिवस मनाया। इस दौरान भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को एक विज्ञप्ति में सेना ने बताया कि यह दिवस रविवार को चीन के साथ युद्ध के दौरान भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े रहने वाले ग्रामीणों की याद में मनाया गया। इन ग्रामीणों की वीरगाथा को भी याद किया गया। सियांग घाटी में केपांग ला दर्रा भारत की शौर्य विरासत का अभिन्न हिस्सा है। केपांग ला भारतीय सैनिकों और ग्रामीणों के बलिदान का साझा प्रतीक है।