PTV BHARAT 20 NOV 2024 रीवा। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महादेवन मंदिर से लगी जमीन से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के कारण इलाके में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया। आगजनी के बाद दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी। मौके से जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लिया गया और रीवा भेजा गया है।घटनास्थल पर कलेक्टर-एसपी समेत कई अधिकारी पर पहुंचे। वहीं, रीवा से वज्र वाहन और बल बुलाकर घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरना देकर भूख हड़ताल कर रहे थे। मंगलवार शाम को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी इस धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे। सबसे खास बात है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ने की कोशिश की। विधायक की मौजूदगी में भीड़ उग्र हो गई। जब जेसीबी से दीवार को तोड़ने की कोशिश की गई, उस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया।