अपने ग्यारह संकल्पों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ चुनाव मैदान में उतरा

PTV BHARAT 21 NOV 2024   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ अपने ग्यारह संकल्पों के साथ चुनाव मैदान में उतरा है । इसे लेकर रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता रखी गई और पत्रकारों को संकल्पों की जानकरी दी

1. सभी कर्मचारियों के लिए OPS की व्यवस्था ।

2. 8 वें वेतन आयोग का गठन कराना।

3. रिक्त पदों को शीघ्र भरने की व्यवस्था कराना।

4. बोनस का भुगतान कर्मचरियों के वेतन के आधार पर कराना ।

5. सभी विभागों में 8-8 घंटे की रोस्टर व्यवस्था लागू कराना।

6. विभागीय परीक्षाओं में LDCE ओपन टू ऑल कराना।

7. सभी रेलवे आवासों एवं कॉलोनियों की दशा को सुधारना ।

४. रेलवे अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर, आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा ।

9. इंश्योरेंस की राशि 30 हजार से बढ़ाकर 15 लाख करवाना ।

10. सुविधा पास एवं मेडिकल सुविधा में माता-पिता को परिवार सदस्य के रूप में शामिल कराना।

11. MACP हेतु Very Good APAR को समाप्त कराना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *