PTV BHARAT 21 NOV 2024 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ अपने ग्यारह संकल्पों के साथ चुनाव मैदान में उतरा है । इसे लेकर रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता रखी गई और पत्रकारों को संकल्पों की जानकरी दी
1. सभी कर्मचारियों के लिए OPS की व्यवस्था ।
2. 8 वें वेतन आयोग का गठन कराना।
3. रिक्त पदों को शीघ्र भरने की व्यवस्था कराना।
4. बोनस का भुगतान कर्मचरियों के वेतन के आधार पर कराना ।
5. सभी विभागों में 8-8 घंटे की रोस्टर व्यवस्था लागू कराना।
6. विभागीय परीक्षाओं में LDCE ओपन टू ऑल कराना।
7. सभी रेलवे आवासों एवं कॉलोनियों की दशा को सुधारना ।
४. रेलवे अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर, आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा ।
9. इंश्योरेंस की राशि 30 हजार से बढ़ाकर 15 लाख करवाना ।
10. सुविधा पास एवं मेडिकल सुविधा में माता-पिता को परिवार सदस्य के रूप में शामिल कराना।
11. MACP हेतु Very Good APAR को समाप्त कराना।