राज्यसभा में जोरदार हंगामा

PTV BHARAT 13 DEC 2024  नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू से हंगामेदार रहा है, लेकिन अगले दो दिन काफी अहम होने वाले हैं। आज दोपहर 12 बजे से कल तक संविधान के अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा शुरू होने वाली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, विपक्ष की ओर से वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा जवाब देते हुए लोकसभा में अपना पहला भाषण दे सकती हैं। उधर कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में हंगामा मच गया। अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, झुकने वाला नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *