बीजापुर में 2 IED बम डिफ्यूज किए गए

PTV BHARAT 05 JAN 2025     बीजापुर. जवानों ने फिर से नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है. दरअसल, थाना आवापल्ली क्षेत्र में मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट किया था. जिसे जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है. जानकारी के अनुसार, थाना आवापल्ली के साथ सीआरपीएफ 229 बटालियन की टीम आज आरओपी और डिमाईनिंग डयूटी पर निकली थी. इस दौरान 229 बटालियन की बीडीएस टीम ने मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर बीयर बॉटल में प्लांट 2 IED बरामद किया. 229 सीआरपीएफ बटालियन की बीडीएस टीम ने आईईडी को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *